4 Signs you are not a narcissist but lonely 4 संकेत आप एक नार्सिसिस्ट नहीं है बल्कि आप अकेले हैं

 4 Signs you are not a narcissist but lonely
4 संकेत आप एक नार्सिसिस्ट नहीं है बल्कि आप अकेले हैं


दोस्तों आप naricisst है कि नहीं यह जानने से पहले अपको यह समझना होगा कि नरसीसिस्ट होता क्या है actually naricisst वह होता है जो केवल अपने बारे में सोचता है ।केवल अपनी तारीफें करता है और दुसरे लोगों से केवल अपनी तारीफें ही सुनना चाहता है । एक naricisst किसी को भी अपने से ऊपर देखना नहीं चाहता। लेकिन क्या कोई व्यक्ती जो अपनी भलाई चाहता है क्या वह naricisst है तो मेरा जवाब है नहीं। आजकल बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो दुसरे के ग्रोथ से जलते हैं अगर कोइ कुछ बढ़िया काम करता है तो लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं उसे नीचा दिखाने के लिए बहुत सारी गलत अफ़वाह फैलाते हैं। दोस्त आगर कोइ आपको भी narcissist kahta hai तो पहले अपने आप से पूछें कि कहीं आप लोनली तो नहीं है।

तो दोस्त  हम  इस विडियो में 5 ऐसे साइन दे रहे हैं जिसे आप देख कर पता लगा सकते हैं कि आप सच में narcissist नहीं बल्की आप दूसरों के कहे अनुसार उनके बिलीव पर चल रहे हैं और अपने आपको बेवजह नार्सिसिस्ट समझ रहे हैं। लेकिन आप एक अच्छे इंसान हैं और लोनली है।




1 आप हमेशा खुद को शिक्षित करना चाहते हैं


अगर आप इस वीडियो को देख रहे हैं तो मतलब साफ है कि आप अपने आप को कुछ ना कुछ बेहतर देना चाहते हैं कुछ नया सीखना चाहते है आप अपने लाइफ में बेहतर करना चाहते हैं।वहीं अगर आप मतलबी और narcissist व्यक्ति होते तो  आप कभी किसी ऐसे वीडियो पर क्लिक ही नहीं करते। आप कुछ ऐसा सीखने के लिए जाते ही नहीं जहां पर आपको फील कराई जाती है कि आप गलत हो और आपको कम जानकारी है। दोस्त narcissist person कि सबसे पहली पहचान यही होती है कि वह कुछ भी नया सीखना नहीं चाहत। क्योंकी उसे लगता है कि उनके पास जो जानकारी है वही सबसे बेहतर है।

अगर आप लगातार अपने आप को पहले से बेहतर बनाने की दिशनिर्देशों पर चलते हो सेल्फ हेल्प वीडियो और ब्लॉग्स या books पढ़ते हो तो मतलब साफ है कि आप अपने आप को एक learner समझते होऔर कुछ ना कुछ सीखना चाहते हो। इसका सीधा मतलब यह है कि आप narcissist person नहीं हैं।

दोस्त यह हो सकता है कि आपके लाइफ में कोई अच्छा दोस्त ना हो आपकी फैमिली मेंबर से  अच्छे से सपोर्ट ना मिलता हो या फिर उनका behaviour थोड़ा rude Ho क्योंकी वे अपके shy nature ko na समझ पा रहे हो।तो इसमें अकेला फील करना लाज़मी है।

इसलिए आपको लगता होगा कि कोई मुझसे बातें करें कोई अपके बारे में बात करें कोई अपको सही तरीके से चीजों को समझाएं तो आपकी यह  फीलिंग अपके लोनली होने का संकेत है ना कि narcissistहोने का।


2 आप अपना सेल्फ ग्रोथ हमेशा करना चाहते हैं

यू आर ओपन टू पर्सनल ग्रोथ


क्या आप अपने पर्सनल issues के बारे में बात करते हैं दोस्तों क्या आप अपनी वीकनेस और अपने बुरी आदतों के बारे में दूसरों से बात करने में हिचकिचाते नहीं है ।

आप अपनी खामियों को दूसरे के साथ शेयर करना चाहते हैं या फिर बताने में कोई हिचकिचाहट नहीं है तो इससे पता चलता है कि आप अपने लाइफ में ग्रोथ करना चाहते हैं अपने आप को ऊपर देखना चाहते हैं सेल्फ ग्रोथ आपके लिए बहुत मैटर करती है।

  अगर आप narcissisit  रहते हैं तो आप एक अहंकारी की तरह बर्ताव करते। आपको लगता ही नहीं कि आप मैं कुछ गलत है और इसे बदलेने की आवश्यकता है क्योंकि नाशिस्ट की सबसे पहली पहचान होती है उनका एरोगेंस और उनका अहंकार।

दोस्त अगर कोई आपको क्रिटिसाइज करता है और आप उस क्रिटिसिज्म से कुछ न कुछ सीखते हैं तो यकीन मानिए कि आप एक बहुत अच्छे आदमी हैं बस आप थोड़े  लोनली है।

अपने लोनलीनेस को कम करने के लिए अपने passion से रिलेटेड comunities ज्वॉइन कीजिए। आप बढ़िया फील करेंगे और दुसरे लोगो से भी कुछ सीखेंगे।



3 योर इमोशंस आर real

आपकी भावनाएं असली है

अगर आपसे कोई गलती होती है तो क्या आप दिल से माफी मांगते हैं दोस्तों अगर आप बिना किसी के डर से बिना किसी के जबरदस्ती और मजबूरन किसी से माफी नहीं मांगते तो दावे के साथ कह सकता हूं कि आप narcissist नहीं है।


दोस्त narcissist लोग एक तो किसी को सॉरी नहीं बोलते लेकिन अगर वह किसी चीज के लिए माफी मांगते हैं तो वैसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है यह करना जरूरी है वरना लोग उसे नहीं सराहेंगे और उनकी value कम हो जाएगी।narcissist  केवल लोगों से अप्रूवल के लिए ही किसी से क्षमा मांगते हैं।

दोस्त अगर आपको किसी बात से दुख है तो आप रो लेते हैं खुश है तो हंस लेते हैं अगर आप अपनी भावनाओं को बाहर आने देते हैं तो सही में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

अगर आपकी किसी से लडाई  हो गई और गलती आपकी थी तो आप उसे माफी मांगते या फिर बाद में उसके बारे में विचार जरूर करते हैं कि आप गलत है तो आप सही में दूसरों के बारे में सोचते हैं और आप उनकी परवाह भी करते हैं तो आप narcissist नहीं हैं।



4 यू डोंट फील लाइक यू आर बेटर देन आदर्श


क्या आपको किसी से जलन होती है आप सोशल मीडिया पर जाते हैं और वहां आप किसी और के जैसा जीना चाहते हैं दोस्तों यह थॉट हमेशा हर किसी को आता है जो सोशल मीडिया हम  यूज करते हैं उस पर हम आए दिन किसी ना किसी को अपने से बेहतर देखते रहते हैं और हमें लगता है कि हम भी काश उनके जैसे होते।

इस बात में कोई बड़ी चीज नहीं है दोस्तों कभी-कभी इस टाइप की चीजें देखने से और सोचने से खुद को आदमी मोटिवेट भी करता है कि हम भी इनके जैसे बने कुछ बड़ा करें कुछ शानदार कायाबी हसिल करें तो आपका भी नाम हो।

दोस्तों सोशल मीडिया को भी अगर आप चाहे तो एक मोटिवेशन  की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं आप उनको  फॉलो करें जिन्होंने अपने जीवन में कुछ ना कुछ बेहतर किया है उन्हें कभी फॉलो ना करें जो यूं ही अपने आप को बहुत बढ़िया दिखाने की कोशिश करना है।

दोस्त नर्सिस आदमी की सबसे बड़ी पहचान  होती है कि वह बिना कुछ भी प्राप्त किए सोचता है कि वह बहुत बड़ा है सबसे बढ़िया है और लोग भी उसे सबसे बढ़िया माने

अगर आप यह कभी नहीं सोचते हैं कि आप दूसरों से बेहतर है वह भी बिना किसी कारण के तो आप सचमुच एक अच्छे व्यक्ति हैं ना कि narcissist  है तो इस बारे में टेंशन ना लें।

दोस्तों  self-love कभी गलत नहीं होता सेल्फ लव के द्वारा ही हम अपने आप को और बेहतर बनाते हैं और दोस्तों जब आप अपने आप में थोड़ी थोड़ी से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं तो डिफरेंट सबसे पहले अपने अंदर दिखता है और यह डिफरेंस लोगों को भी आपके अंदर दिखता है और वह आपको और ज्यादा पसन्द करने लगते  हैं। तो दोस्तों आगे से आपको अगर बेवजह कोई नार से सिस्ट बोल रहा है तो उस पर सही में ध्यान देने की जरूरत नहीं है आप अपने आपको ग्रोथ करते रहिए लोग खुद ब खुद यह डिफरेंस देखेंगे और जो जेन्युइन होंगे वह आपसे आकर बात करेंगे आपसे मिलेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शौचालय है कि नही? 2021 की जनगणना मे पूछे जाएंगे इस तरह के 31 सवाल,केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए

जब आप इंतजार और hope करते करते थक जाए तो क्या करें ।

Physics और chemistry का नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है 2019 मे ।