बीना धागे कि पतंग, Life changing story in Hindi

 सुबह के  समय एक  एक बच्चा जो कि करीब 10 साल का था वह अपने पिता के साथ बैठा हुआ था। घर में बातें यूं ही चल रही थी तभी उसने अपने पिता से एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पूछ डाली उसने अपने पिता से पूछा कि पापा मेरे जीवन का क्या वैल्यू है और हमारे जिंदगी के वैल्यू कैसे डिसाइड होती है। लड़के के पिता ने उसे तुरंत कहा कि बेटे अगर तुम अपने जिंदगी के वैल्यू जानना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक तरीका बताता हूं उसे तुम बस फॉलो करना। मैं जैसा बोलता हूं तुम केवल वैसे करना और फिर तुम आखिर में आ कर मुझसे बात करना।

 लड़के के पिता ने बच्चे के हाथ में दो पत्थर दिए और बोला कि तुम इसे ले जाओ और बाज़ार में ले जाकर कहीं बैठ जाना बेचने के लिए और कोई भी इसकी कीमत पूछे तो उसे कुछ नहीं बोलना और  केवल केवल अपनी दो उंगली दिखा देना उस लड़के ने दोनों पत्थर को लेकर बाज़ार गया और वह एक जगह कहीं बैठ गया ।कुछ देर बाद एक औरत आई  औरत ने उस लड़के से पूछा कि इस पत्थार की कीमत क्या है लड़के ने बिना कुछ कहे अपने दो उंगलियां खड़ी कर दी तब औरत ने बोला अच्छा इसकी कीमत ₹200 है । यह सुनकर लड़का दौड़ते हुए अपने पिता के पास गया और उसने बताया कि औरत इस पत्थर के ₹200 रुपए दे रही है। 

अब लड़के के पिता ने कहा कि तुम अब एक म्यूजियम के पास इन दोनों पत्थरों के लेकर जाओगे अगले ही पल लड़का दोनों पत्थरों को लेकर म्यूजियम के पास चला जाता है कुछ ही देर बाद म्यूजियम से निकला हुआ एक आदमी दिखाई देता है और उस लड़के से बोलता है कि मैं इन पत्थरों को तुम्हें ₹2000 दूंगा। लड़का खुशी-खुशी दौड़ते हुए अपने पापा के पास आता है और बोलता है कि पिताजी म्यूजियम में मुझे इन दोनों पत्थरों के ₹2000 मिलेंगे।

उसके पिता बिना कुछ उत्तर दिया उसे बोलते हैं कि अब तुम इसे एक महत्वपूर्ण पत्थर की दुकान पर लेकर जाओगे ।लड़का फिर से उन दोनों पत्थरों को उठाया और एक शहर के बहुत अच्छे पत्थर के दुकान में पहुंच गया लड़के के पिता ने यह भी कहा कि अगर कोई तुमसे इस पत्थर की कीमत पूछे तो कुछ बोलना मत बस अपने दो उंगली उठा देना जैसे ही लड़का उस दुकान के पास पहुंचा एक बूढ़े व्यक्ति ने उसे बाहर देख लिया वह लड़के के पास आया और उसके हांथो में पत्थर देख कर खुशी से झूम उठा उस बूढ़े व्यक्ति ने कहा मै जिस पत्थर को जीवन भर ढूंढता रहा आखिर वह मिल ही गया। बताओ बच्चे तुम इन दोनों पत्थारो की क्या कीमत लोगे। लड़का चुपचाप सुनता रहा है और उसने बिना कुछ बोले अपनी दो उंगलियां इशारों में बुजुर्ग को दिखा दी बुजुर्ग ने कहा कि हां मैं तुम्हें ₹2000000 दूंगा। लड़के को आपने कानो पर विश्वास ही नहीं हुआ। वह दंग रह गया उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि इस दोनों पत्थरों के 20 लाख रुपए मिल सकते हैं वह दौड़ता हुआ अपने पिता के पास आया और बोला कि वह बुजुर्ग आदमी मुझे इन पत्थरों के 2000000 रुपए देना चाहता है।

 लड़के के पिता ने मुस्कुराते हुए उसे कहा कि देखा बेटा तुमने अलग अलग जगह पर एक पत्थर की कीमत में अंतर देखा। व्यक्ति अपने बेटे से कहता है कि बेटे जिंदगी में आप अपने आप को कहां रखते हो और कहां लेकर जाते हो वहां से आप की कीमत डिसाइड होती है वह आगे कहता है बेटे कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए आप एक हीरे जैसे होते हो और कुछ लोगों के पास तुम बस एक मामूली पत्थर के समान।  महत्वपूर्ण यह है कि तुम अपने आप को कहां रखते हो आप अपने आप को जहां भी रखते हो वहीं से आपकी जिंदगी के वैल्यू डिसाइड होती है । बेटे अपने आप को हमेशा  अच्छे जगह पर रखो। अपनी ध्यान को अच्छे जगह पर लगाओ जिंदगी को हमेशा सही डायरेक्शन में ले जाने की कोशिश करो।  धन्यवाद दोस्तों।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

4 हैबिट टू कीप योर मेंटली हेल्दी 4 हैबिट to keep you mentally healthy

Being Kind is not your Weakness दयालुता कमजोरी नहीं है

4 Signs you are not a narcissist but lonely 4 संकेत आप एक नार्सिसिस्ट नहीं है बल्कि आप अकेले हैं