No Pain,No Gain Explain in Hindi

 नो पेन नो गेन

दोस्तों आपने कभी ना कभी नो पेन नो गेन कोट्स जरूर सुनी होगी।जब हम जिम जाते हैं अपनी muscle को मजबूत करने के लिए उन्हें बड़ा करने के लिए तो हम सबसे पहले क्या करते हैं हमें सबसे पहले अपनी मांस पेशियों को तोड़ना पड़ता है ताकि वह आगे मजबूत हो सके और बड़े हो सके। इसके लिए हम जिम में जाकर बड़े-बड़े डंबल उठाना पुशअप्स मारना और बहुत तरह एक्सरसाइज करना हमारे दर्द का कारण बनता है लेकिन हमें पता है कि यह दर्द हमारी मांस पेशियों को बड़ा करने में बहुत मदद करता है और इस इस दर्द का इनाम हमें बाद में मिलता है जो हमारे मसल्स ग्रो के रूप में उभरकर सामने आता है । ऐसा नहीं है कि नो पेन नो गेन का कोट हमेशा जिम में ही लागू होता है यह हमारी जिंदगी के हर एक फील्ड पर लागू होता है चाहे वह आपकी फिटनेस हो चाहे वह आपकी financial condition हो या फिर मेंटल हेल्थ हो सभी जगह नो पेन नो गेन कोट  जरूर लागू होता है। 

आपने अपने जिंदगी में कभी ना कभी लाइफ के किसी न किसी फील्ड्स में असफलताओं का सामना जरूर किया होगा।इन असफलताओं के बाद आपको कुछ ना कुछ सीखे जरूर मिली होंगी इन सारी failiurs के बाद जब आप उभरे होंगे कुछ न कुछ जरूर पाया होगा। 


हमारी जिंदगी में पेन और गेन दोनों साथ साथ चलते हैं।


आप जरूर जानते होंगे कि अगर आप कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपको प्रयास जरूर करना होगा इसके बिना लाइफ में कुछ भी बढ़िया और बेहतरआप हासिल नहीं कर सकते हैं। अगर आपको अपनी शारीरिक फिटनेस चाहिए मसल्स ग्रोथ चाहिए abs चाहिए तो आपको दौड़ना पड़ेगा जिम में जाकर पसीने तो जरूर बहाने पड़ेंगे और अपने muscle ko break करना पड़ेगा।। वैसे ही अगर आपको अपने बिजनेस में ग्रो करना है तो कुछ नया की सीखने हैं तो आपको रिस्क उठाने पड़ेंगे गिरना पड़ेगा और फिर से कैसे खड़ा हुआ जाए यह भी सीखना पड़ेगा। दोस्तों अगर आप बिजनेस करते हैं आप नए-नए शुरुआत करते हुए माना कि आपने ₹100000 लगा दिए और उस ₹100000 लगाकर उसे आप अपने सीखने के दौरान गवा देते हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप अपनी जिंदगी में अगली बार जब भी पैसे लगाएंगे तो आप बहुत सोच समझ कर  लगाएंगे। उन पैसे के खोने से जो बुद्धिमता आप हासिल करेंगे वह  जिंदगी भर आपके साथ रहेगी।

 जब आप अपने लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आपको कुछ ना कुछ दर्द का सामना तो जरूर करना ही होगा इस दर्द का सामना करने के दौरान आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है।

 आप अपनें लाइफ को एक जिमखाने की तरह देखे आपको अगर कोइ मस्कल ग्रो करनी होती है तो आप उस से रिलेटेड एक्सरसाइज करते हैं वैसे ही अगर आपको कुछ प्राप्त करने होते है लाइफ में तो उससे जुड़े हुए कार्य करने होंगे।

लाइफ में किसी भी चीज में अगर आप को महान बनना है तो आपको उसे बार-बार दोहराना होगा ।दर्द हमेशा झेलना  होगा तब जाकर आप अपने फ़ील्ड में एकदम बेहतरीन बन पाओगे ।

दोस्तों कोई भी किताब हो कोई भी मूवी हो या  मोटिवेशनल स्पीकर आपको वह सब कुछ नहीं बता सकता जो आप अपने अनुभव से सीखते है। तो अपने काम की बीड़ा खुद उठाए ओर उन्हे समाप्त होने तक कभी न छोड़े।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शौचालय है कि नही? 2021 की जनगणना मे पूछे जाएंगे इस तरह के 31 सवाल,केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए

जब आप इंतजार और hope करते करते थक जाए तो क्या करें ।

Physics और chemistry का नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है 2019 मे ।