फिल्मी सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले डायरेक्टर रामवृक्ष गोंड आज बेच रहे हैं सब्जी

 फिल्मी सितारों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले डायरेक्टर आज बेच रहे हैं सब्जी, आइए जानते हैं रामवृक्ष गोंड के बारे में


किस्मत बहुत कुति चीज होती है कभी भी बदल सकती है शाहरुख खान के एक मशहूर पिक्चर का डायलॉग है यह Asal Jindagi Mein Bhi Yahi hota hai aaj Ham baat karne Ja Rahe Hain Ek mashhur director ki जिनका नाम रामवृक्ष है बालिका वधू कुछ तो लोग कहेंगे जैसे मशहूर सीरियल के डायरेक्टर रह चुके हैं रामवृक्ष जी हमेशा फिल्मी सितारों को अपने इर्द-गिर्द घुमाने वाले रामवृक्ष जी आज मजबूरन अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेले पर सब्जी बेचकर गुजारा कर रहे हैं जी हां आपने सही सुना रामवृक्ष जी आजमगढ़ में यूपी के आजमगढ़ में ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं वैसे तो रामवृक्ष जी हमेशा मुंबई में ही रहते हैं लेकिन लॉकडाउन के समय सारे लोगों के साथ वह भी यूपी आगे और रोजगार के लिए कुछ दिन देखे लेकिन कुछ हुआ नहीं ना ही मैं मुंबई जा सके उन्होंने सोचा था कि यह स्थिति एक दो महीने में सामान्य हो जाएगी लेकिन वैसा हुआ नहीं और धीरे-धीरे परिवार की माली हालत खराब होने लगी तो उन्होंने सोचा कि क्यों न कुछ कर लिया जाए आसपास कुछ दिखा नहीं ना ही करने को कुछ काम था इसलिए उन्होंने सब्जी बेचना ही मुनासिब समझा।
• वह मूल रूप से निजामाबाद के फराहाबाद निवासी है रामवृक्ष के पिता भी अभी भी सब्जी का व्यापार करते हैं पहले रामवृक्ष भी सब्जी ही बेचते थे अपने पिता के साथ लेकिन 2002 में अपने एक मित्र के साथ जो कि साहित्यकार भी थे उनकी मदद से वह मुंबई चले गए पहले लाइट विभाग में काम किया इसके बाद कई जगह दौड़ दौड़ने और भटकने के बाद टीवी के प्रोडक्शन में कई जगह अन्य अन्य रूप से काम किया और वह अपना भाग्य आजमाया धीरे-धीरे उन्हें बहुत सारी चीजें सीखने को मिला उनका अनुभव बड़ा इसी बीच निर्देशक विभाग में अवसर मिला फिर उन्होंने देखते-देखते अपना नाम बना लिया और निर्देशक का कार्ड उनको अच्छा भी लगने लगा इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा पहले भी कई सारे सीरियल के प्रोडक्शन में बतौर सहायक निर्देशक काम किया इसके बाद कई सारे धारावाहिक में एपिसोड डायरेक्टर के डायरेक्टर के रूप में काम किया और हमेशा आगे बढ़ते चले गए इसी बीच उन्होंने वहां अपना घर भी खरीद लिया छोटा घर ही एक रूम का है फिर जीवन पटरी पर आ गया था लेकिन कोरोना के वजह से उनका सब कुछ ठहर गया जिंदगी एकदम रुक सी गई आमदनी एकदम हो गई।

• कई महत्वपूर्ण सीरियल्स के लिए काम किया था

रामवृक्ष में बहुत सारे महत्वपूर्ण सीरियल में बतौर डायरेक्टर काम किया था जैसे हमार सौतन हमार सहेली, झटपट झटपट, सलाम जिंदगी, हमारी देवरानी, थोड़ी खुशी थोड़ा गम ,जूनियर जी ,पूरब पश्चिम और तो और बालिका वधू के 50 से अधिक एपिसोड में बतौर Unit डायरेक्ट अभी उन्होंने काम किया है सीरियल्स के साथ-साथ कई फिल्मों में भी उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक में अपनी भूमिका निभाई है जैसे सुनील शेट्टी मिलिंद गुनाजी राजपाल यादव नंदीगुड्डा यशपाल शर्मा के पिक्चरों में भी उन्होंने निर्देशन का काम किया है आने वाले दिनों के लिए एक भोजपुरी और एक हिंदी फिल्म का काम भी रामवृक्ष ने अपने हाथ में लिया है।

• ₹200000 तक भी हो जाती थी इनकम

film aur TV serial film aur TV serial के निर्देशक रामवृक्ष गोंड कहते हैं कि एक समय जब उनका काम अच्छे से चल रहा था तब एक लाख से ₹200000 तक की आमदनी आराम से हो जाती थी वह भी प्रत्येक महीने हालांकि सब्जी बेचकर व अपने परिवार का गुजारा कर ले रहे हैं लेकिन उनकी आमदनी लगभग केवल ₹20000 तक ही सीमित हो गई है हालांकि वह इस से भी खुश है कहते हैं कि कोई काम छोटा और बड़ा नहीं होता और व्यस्त रहने के लिए भी यह सब्जी बेचना कोई छोटा काम नहीं है और इससे भी कुछ ना कुछ अनुभव हासिल होगा ही साथ ही साथ रामवृक्ष गोंड कहते हैं कि मेरा फिल्मी दुनिया का कैरियर अभी समाप्त नहीं हुआ जैसे ही लॉकडाउन की स्थिति खत्म होगी मैं फिर से वापस उसी काम में चला जाऊंगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शौचालय है कि नही? 2021 की जनगणना मे पूछे जाएंगे इस तरह के 31 सवाल,केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए

जब आप इंतजार और hope करते करते थक जाए तो क्या करें ।

Physics और chemistry का नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है 2019 मे ।