आने वाले समय में भारतीय बाजार में लांच होने वाले हैं बेहतरीन स्मार्टफोंस(Upcoming Amazing smartphones in India)

 आने वाले समय में भारतीय बाजार में लांच होने वाले हैं बेहतरीन स्मार्टफोंस(Upcoming Amazing smartphones in India)


भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में अक्टूबर माह में बहुत ही शानदार फोन लांच होने वाले हैं आने वाले समय में कई सारे फोल्डेबल स्मार्टफोंस भी लॉन्च होंगे जैसे कि मोटोरोला का Razr 5G समेत एक से बढ़कर एक कई शानदार स्मार्टफोंस भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है और धूम मचाने के लिए भी तैयार है। हालांकि भारतीय बाजार में मिडिल क्लास परिवार के लिए है या मिडिल क्लास के लिए ही स्मार्टफोंस बहुत सारे बनते हैं जिसकी रेंज लगभग 10,000 से 30000 रुपए तक तक होती है ।लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान बहुत सारे लोग जो लॉकडाउन से पहले स्मार्टफोंस लेने की सोच रहे थे बाजार बंद होने के कारण नहीं ले पाए या बेहतरीन फोन ना मिल पाने के कारण नहीं ले पाए तो उन्हें कुछ दिन और या बोले तो अक्टूबर तक वेट कर लेना चाहिए क्योंकि अक्टूबर के अंतिम में बहुत सारे ऐसे शानदार स्मार्टफोंस लॉन्च होने जा रहे हैं
तो आइए देखते हैं कुछ बेहतरीन फ्लैगशिप फोंस और कुछ मीडे रेंज के फोन

1:Samsung Galaxy F41 भारत में शायद 8 अक्टूबर को लांच किया जाएगा सैमसंग अभी हाल ही में अपने M-series के बहुत सारे स्मार्टफोंस लाए थे और धड़ल्ले से बेचा Samsung Galaxy F 41 शुरुआत में फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री शाम को 5:30 पर शुरू होगी कहां जा रहा है कि इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी होगी हालांकि सैमसंग अपने एम सीरीज के फोन में 6000mh वाली बैटरी के फोन पहले ही लॉन्च कर चुका है यहां तक कि वह अपने कुछ फोन में तो 7000 एमएएच की बैटरी वाले फोन भी लॉन्च कर चुका है।
Samsung Galaxy F41 मैं 6.4 इंच का फूल एचडी+ प्लस display Diya Ja sakta hai यह स्मार्टफोन Exynos 9611 चिपसेट पर पेस होगा। इससे दो वेरिएंट का स्टोरेज के रूप में लांच किया जा सकता है फोन के पहले वेरिएंट में 6 GB + 64 GB storage Rahegi aur aur dusre variant mein 6 GB+ 128 GB storage per उपलब्ध hoga Samsung Galaxy F 41 में video calling aur front camera selfie ke liye 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है जबकि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा iska primary Camera sensor 64 megapixel ka hoga is smartphone ko black blue or green variant Mein launch Kiya jaega
कीमत 15 से ₹20000

2:Motorola Razr 5G

मोटोरोला अपने फोल्डेबल फोन का दूसरा वेरिएंट दूसरा दूसरा मॉडल लांच करने जा रहा है मोटोरोला ने पहले ही मोटोरोला राजा लांच किया था उसी का यह दूसरा मॉडल जो कि अपग्रेडेड मॉडल होगा इसे अक्टूबर माह में लॉन्च करने जा रही है ।यह फोन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस फोन को यूजर्स फोल्ड करने के बाद भी सेकेंडरी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं साथ ही मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं और देख भी सकते हैं फोन में 6.2 इंच का मेन स्क्रीन दी जा सकती है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन होगा 2142 × 876 पिक्सेल.
जबकि इस को फोल्ड करने के बाद इसका resolution होगा 800 ×600 पिक्सल और 2.7 इंच स्क्रीन के साथ । फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको फोल्ड करने के बाद औरत फोल्ड करने से पहले दोनों तरह से कैमरे से फोटो लिया जा सकता है फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जबकि फोल्ड होने पर उपभोक्ता को 20 मेगापिक्सल कैमरे का उपयोग करने का क्षमता दिया जा सकता है मोटोरोला Razr 5G फोल्डेबल फोन 2.3 गीगाहर्टज aur Snapdragon 765 processor per kam karta hai jismein 5G model Ka Sath Diya gaya hai इसमें 8GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2800 एमएच की बैटरी मिलेगी इसके साथ ही 15 वाट का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट में आएगी
कीमत लगभग ₹100000

3:OnePlus 8T5G
वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपनी धमक बहुत अच्छे से जमा ली है थोड़ी सी महंगी होने के बावजूद भी भारतीय लोग इस फोन को बहुत पसंद करते हैं वनप्लस के हर एक फोन में शानदार फीचर्स दिए जाते हैं जो लोगों को दिल को छू जाती है और बहुत लुभाती है oneplus Ne 14 October ko Apne naye Phone Oneplus 8T ko Bharat mein launch karne ka Socha Hai फोन मैं 4500 एमएच की बैटरी मिल सकती है Sathi ismein 6. 5 inch ka full HD+ display Diya Ja sakta hai jo ki 120Hz rate aur 10 HDR+ support Ke Sath Hai फोन में रख फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा लगभग 65W का। सबसे बड़ी बात है कि फोन में 5G कनेक्टिविटी दिया गया है और यह स्नैपड्रेगन 865 चिपसेट पर पेश होगा यह फोन भी दो स्टोरेज मॉडल में लांच किया जाएगा पहले स्टोरेज में लगभग 12 जीबी प्लस 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है और दूसरे मॉडल में 8GB प्लस 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है इसमें 4 ईयर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा जिसे क्वॉड कैमरा सेटअप कहा जाता है इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 5 मेगापिक्सल का मेट्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया जा सकता है फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा साथ ही साथ सिक्योरिटी को देखते हुए इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
कीमत लगभग 50000 से ₹ 60000

4:Nokia 2.4

नोकिया 2.4 में 6.5 inch ki LCD display milegi Jiska resolution 720×1600 pixel Hoga phone mein octa-core MediaTek helio P22 chipset ka istemal Kiya gaya hai. Nokia 2.4 Android 10 पर आधारित operating system पर kam Karega Sathi company Ne yah abhi kaha hai ki yah phone jald hi update karne ke bad Android 11 ka support karegi yah phone bhi do variant part launch Kiya jaega पहले मैं 2GB रैम के साथ-साथ 32GB की स्टोरेज होगी और 3GB रैम के साथ 6GB की स्टोरेज में आएगा। Nokia2.4 फोटोग्राफी के लिए रियल पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक f/2.2 aparcher लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा फोन में 4500 एमएच की बैटरी दिया जाएगा जिसे 5 वाट के माइक्रो यूएसबी चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है ।
कीमत लगभग ₹7999
5:Nokia 3.4

Nokia 3.4 को इंडिया में अक्टूबर में लांच किया जा सकता है हालांकि अभी तक इस के डेट फिक्स नहीं हुए हैं आइए देखते हैं नोकिया 3. 4 के फीचर्स के बारे में इस फोन में 6.39 इंच की पंच होल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजर्वेशन होगा 720×1560 पिक्सेल साथी एस्पेक्ट रेशों होगा 19. 5. 9। फोन में प्रोसेसर के तौर पर 2.0 गीगाहर्टज ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 760 दिया जाएगा ।फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में आएगी इसका एक ही वैरीअंट लांच किया जाएगा लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है नोकिया 3 पॉइंट 4 स्मार्टफोन कैरियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल डांसर के साथ आएगा वही फ्रेंड में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Nokia 3.4 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है फोन एंड्राइड 10 बेस्ट होगा।

कीमत लगभग 10 से ₹15000

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शौचालय है कि नही? 2021 की जनगणना मे पूछे जाएंगे इस तरह के 31 सवाल,केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए

जब आप इंतजार और hope करते करते थक जाए तो क्या करें ।

Physics और chemistry का नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है 2019 मे ।