Best phones to buy Oppo F15 and Honor 9X

1 Oppo F15 एक दमदार फोन 

Oppo चीन की अग्रिम मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनीज मे से एक है,ओप्पो के हजारों फोन हर साल केवल भारत मे ही बिक रहे है ।Oppo अपनी नई फोन जिसका नाम है Oppo F15 उसको लांच करने जा रहा है 16 जनवरी को, कंपनी ने हर एक डिटेल्स सार्वजनिक किया है इस नए आने वाले फोन का ।
Oppo F15 के बारे में कहा जा रहा की केवल पांच मिनट के चार्जिंग के बाद यह दो घंटे तक टाॅक टाइम तक चलेगा ।Oppo F15 के अंदर VOOC Flash Charge 3.0 सपोर्ट रहेगा ।

Oppo F15 मे स्पेशल क्या है 


Oppo कंपनी  ने ओप्पो एफ15 में बहुत ही शानदार  डिज़ाइन होने कीबात कही है ।इंटरनल स्पेस 8 जीबी होंगे और यह फोन पहले आयी फोन Oppo F11 Pro और Oppo F9 pro के बेहतर वर्जन की तरह पेश किया गया है।
Oppo F15 को भारत में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अमेज़न इंडिया पर टीज़र ज़ारी करके लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Oppo ने अपने फोन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इसके बारे में कुछ जानकारियां सार्वजनिक कर दी हैं। चीनी कंपनी Oppo का कहना है कि उसका नया फोन Oppo F11 Pro और Oppo F9 Pro के अपग्रेड के तौर पर आएगा। इसमें चार रियर कैमरे और VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक है। कंपनी ने पुष्टि की है कि ओप्पो एफ15 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा ओप्पो एफ15 में ग्रेडिएंट बैक फिनिश की तरह एर्गोनॉमिक डिज़ाइन होगा।

ओप्पो एफ15 स्पेसिफिकेशन 

फोटो और वीडियो कैपचर करने के लिए Oppo F15 में एआई सपोर्ट वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह चार रियर कैमरों का हिस्सा होगा। इसके बारे में बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरें कैपचर करने का दावा है। हालांकि, Oppo ने बाकी सेंसर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

ओप्पो एफ15 के बारे में पांच मिनट के चार्ज में दो घंटे तक के टॉक टाइम देने का दावा है। इसमें VOOC Flash Charge 3.0 के लिए सपोर्ट होगा। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर के साथ आएगा। इसकी मदद से यूज़र्स फोन की स्क्रीन को 0.32 सेकेंड में अनलॉक कर पाएंगे।
Oppo ने ओप्पो एफ15 में बेहद ही स्लीक डिज़ाइन होने की जानकारी दी है। इसकी मोटाई 7.9 मिलीमीटर होगी और वज़न 172 ग्राम। Oppo द्वारा साझा की गई तस्वीर से पुष्टि हो गई है कि इस फोन में कम से कम 8 जीबी रैम होंगे।
बीते हफ्ते Oppo ने ओप्पो एफ15 को भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने इशारा दिया था कि यह फोन मेटल बिल्ड के साथ आएगा। फोन को अब 16 जनवरी को लॉन्च करने की जानकारी दी है। उम्मीद है कि इससे पहले ओप्पो के इस फोन के और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।

Oppo F15 फीचर्स 

 आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फीचर्स, फोटो और वीडियो कैपचर करने के लिए Oppo F15 में AI सपोर्ट वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. यह चार रियर कैमरों का हिस्सा होगा. इसके बारे में बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरें कैपचर करने का दावा किया गया है, और इसके बाकी सेंसर्स के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आइ हैं.
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर के साथ आएगा. इसकी मदद से यूज़र्स फोन की स्क्रीन को 0.32 सेकेंड में अनलॉक कर पाएंगे. Oppo F15 में बेहद ही स्लीक डिज़ाइन हो सकती है. इसमें ज्यादा से ज्यादा 8 जीबी रैम तक का ओप्शन मिल सकता है. फोन मेटल बिल्ड के साथ आएगा.

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले-       6.40 इंच
फ्रंट कैमरा      - हां
रियर कैमरा    -        48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम     - 8 जीबी
स्टोरेज   - 128 जीबी
बैटरी क्षमता    - 4000 एमएएच
ओएस -    एंड्रॉ़यड

2 Honor 9X


Honor 9X, जिसको जनवरी में ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो गई थी. कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है. यह एंड्रॉयड और गूगल मोबाइल सर्विसेज पर चलेगा. इसमें गूगल प्ले भी होगा. माना जा रहा है कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये तक में हो सकती है. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आ सकता है, जिसे 16,000 रुपये में लाया जा सकता है.
पहला है Honor 9X, जिसको जनवरी में ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो गई है. कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है. यह एंड्रॉयड और गूगल मोबाइल सर्विसेज पर चलेगा. इसमें गूगल प्ले भी होगा. माना जा रहा है कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये तक में हो सकती है. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आ सकता है, जिसे 16,000 रुपये में लाया जा सकता है.

Honor 9X camera 

Honor 9X एंड्रॉयड पाई पर आधारित EMUI 9.1.1 पर चलेगा. इसमें 6.59 इंच का FULL HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. स्मार्टफोन में Kirin 810 Octa core processor दिया गया है. Honor 9X में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. बाकी इसमें डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है.Honor 9X की बैटरी 4,000 mAh की है.
हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलेगा
हॉनर 9एक्स की बैटरी 4,000 एमएएच की है
Honor Magic Watch 2, Honor Band 5i भी होंगे लॉन्च
Honor 9X को आज भारत में लॉन्च किया जाना है। Huawei का सब-ब्रांड Honor आज नई दिल्ली में दोपहर साढ़े 12 बजे एक इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में हॉनर 9एक्स के साथ हॉनर मैजिक वॉच 2 और हॉनर बैंड 5आई को लॉन्च किया जाएगा। हॉनर 9एक्स को बीते साल जुलाई में चीन में Honor 9X Pro के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा बीते साल चीन में पेश किए गए हॉनर मैजिक वॉच 2 और हॉनर बैंड 5आई को भी भारत में लाया जाएगा।
Honor 9X price in India (expected)
चीनी मार्केट में हॉनर 9एक्स की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) में बेचा जाएगा। हैंडसेट का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) का है। हॉनर 9एक्स को मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। भारत में कीमत इसी के आसपास हो सकती है।

 Honor 9X स्पेसिफिकेशन

हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलेगा। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। स्मार्टफोन में रफ्तार देने की जिम्मेदारी किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

हॉनर 9एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

हॉनर 9एक्स की बैटरी 4,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
डिस्प्ले   - 6.59 इंच
फ्रंट कैमरा    - 16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा    -  48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम  - 4 जीबी
स्टोरेज  - 128 जीबी
बैटरी क्षमता 4000 एमएएच
ओएस- एंड्रॉ़यड
रिज़ॉल्यूशन     -     1080


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शौचालय है कि नही? 2021 की जनगणना मे पूछे जाएंगे इस तरह के 31 सवाल,केन्द्र सरकार ने निर्देश दिए

जब आप इंतजार और hope करते करते थक जाए तो क्या करें ।

Physics और chemistry का नोबेल पुरस्कार विजेता कौन है 2019 मे ।