साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2018 और 2019 का किसे मिला ।

साहित्य का नोबेल पुरस्कार विजेता की घोषणा हो चुकी है 
नोबेल पुरस्कारों की सीरीज में गुरुवार को साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा हो गई है। वर्ष 2018 के लिए पोलैंड की लेखिका ओल्गा तोकारजुक को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। जबकि साल 2019 का पुरस्कार आस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को दिया जाएगा। 

2018 मे साहित्य के क्षेत्र मे नोबेल पुरस्कार नही दिया गया था क्योंकि स्वीडिश नोबेल अकादमी के कुछ सदस्य पर यौन शोषण का आरोप लगा था ।
ओल्गा टोकारजुक जो की लेखिका और एक बेहतरीन समाजसेवी भी है हमारी पीढ़ी के व्यावसायिक रूप से सफल लेखकों में से एक  के रूप में जानी जाती है । 2018 में, उन्हें उपन्यास फ्लाइट्स (जेनिफर क्रॉफ्ट द्वारा अनुवादित) के लिए बुकर प्राइज से नवाजा गया था। उनकी लिखी गई उपन्यास  'फ्लाइट्स' ने 2008 में, पोलैंड का शीर्ष साहित्यिक पुरस्कार नाइकी अवार्ड भी जीता। 

2018 मे उनका novel फ्लाइट्स ने बुकर प्राइज भी जीता है और यह पुरस्कार जितने वाली पहली पोलैंड की लेखिका है ।

पीटर हैंडके की मा ने खुदकुशीकर ली थी उसी घटना पर आधारित उपन्यास उन्होंने लिखा .जिसका नाम है "A Sorrow Beyond Dreams"


ऑस्ट्रियाई उपन्यासकार, नाटककार और अनुवादक 76 वर्षीय पीटर ने कभी अपनी मां की खुदकुशी से प्रभावित होकर 'द सॉरो बियॉड ड्रीम्स' बुक की रचना की थी। वह एक फिल्म लेखक भी रहे हैं। उनकी एक फिल्म को 1978 के कान फेस्टिवल और 1980 के गोल्ड अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

4 हैबिट टू कीप योर मेंटली हेल्दी 4 हैबिट to keep you mentally healthy

Being Kind is not your Weakness दयालुता कमजोरी नहीं है

कोरोनावायरस रोग क्या है (COVID-19)