बीना धागे कि पतंग, Life changing story in Hindi
सुबह के समय एक एक बच्चा जो कि करीब 10 साल का था वह अपने पिता के साथ बैठा हुआ था। घर में बातें यूं ही चल रही थी तभी उसने अपने पिता से एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पूछ डाली उसने अपने पिता से पूछा कि पापा मेरे जीवन का क्या वैल्यू है और हमारे जिंदगी के वैल्यू कैसे डिसाइड होती है। लड़के के पिता ने उसे तुरंत कहा कि बेटे अगर तुम अपने जिंदगी के वैल्यू जानना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक तरीका बताता हूं उसे तुम बस फॉलो करना। मैं जैसा बोलता हूं तुम केवल वैसे करना और फिर तुम आखिर में आ कर मुझसे बात करना। लड़के के पिता ने बच्चे के हाथ में दो पत्थर दिए और बोला कि तुम इसे ले जाओ और बाज़ार में ले जाकर कहीं बैठ जाना बेचने के लिए और कोई भी इसकी कीमत पूछे तो उसे कुछ नहीं बोलना और केवल केवल अपनी दो उंगली दिखा देना उस लड़के ने दोनों पत्थर को लेकर बाज़ार गया और वह एक जगह कहीं बैठ गया ।कुछ देर बाद एक औरत आई औरत ने उस लड़के से पूछा कि इस पत्थार की कीमत क्या है लड़के ने बिना कुछ कहे अपने दो उंगलियां खड़ी कर दी तब औरत ने बोला अच्छा इसकी कीमत ₹200 है । यह सुनकर लड़का दौड़ते हुए ...