Jio new year plan 2020
 
  Jio ने लांच किया है Happy new year plan 2020   Reliance Jio का Happy 2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर ’स्मार्टफोन और JioPhone दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।  स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Jio में अनलिमिटेड वॉयस, 1.5GB डेली डेटा, एसएमएस और Jio ऐप्स की सुविधा दी जा रही है।  योजना की वैधता 365 दिनों की है।   नए साल को और खास बनाने के लिए, रिलायंस जियो ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही शानदार  प्रस्ताव पेश किया।  Led 2020 हैप्पी न्यू ईयर ’की पेशकश के शीर्षक से, दूरसंचार प्रमुख ने स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने Jio फोन ग्राहकों के लिए विशेष असीमित योजनाएं शुरू की हैं।  आज की घोषणा लगभग तीन महीने बाद आती है जब उसने दिवाली की पेशकश शुरू की थी।  नए स्कीम के तौर पर रिलायंस जीयो 1 साल तक अनलिमिटेड सर्विस मुहैया करा रही है वह भी मात्र 2020 रूपये के प्लान के साथ ।  रिलायंस जीयो का यह प्लान 24 दिसंबर 2019 से शुरू हो गया है ।जीयो का यह नया प्लान तुरंत बाद आयाहै जब रिलायंस जीयो ने 98 और 149 का प्रीपेड प्लान लांच किया था ।   Reliance Jio Happy New Year 2020 offer smartphone and Jio phon...